बता दें की OBC और EBC प्रमाणपत्र जारी होने के बाद आवेदन के ईमेल आईडी पर इसे भेज दिया जाता हैं। लेकिन किसी कारण से आपका प्रमाणपत्र ईमेल पर नहीं आया हैं तो आप RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार में OBC और EBC डाउनलोड करें फ्री?
1 .आप वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/resources/homePage/10/loginEnglish.htm पर विजिट करें।
2 .इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको नागरिक अनुभाग का ऑप्शन मिलेगा, उस ऑप्शन पर आप क्लिक करें।
3 .अब आपको नागरिक अनुभाग में डाउनलोड प्रमाणपत्र का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर आप क्लिक करें।
4 .अब Application Reference Number & OTP/Application Details इन दोनों ऑप्शन में से किसी भी एक को चुन सकते हैं।
5 .Application Reference Number को दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें और Do You Want To View/Download the Documents Of Your Application का ऑप्शन पर क्लिक करके प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment