जमुई, मुंगेर, भागलपुर समेत इन जिलों में ठनका से 9 की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में इस समय मानसून का सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय हो गया हैं। जिसके कारण कई जिलों में बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी हुई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के जमुई, मुंगेर, भागलपुर समेत कई जिलों में ठनका से 9 की मौत हुई हैं।

खबर के अनुसार बिहार के शेखपुरा में ठनका से दो बच्चों की मौत हुई हैं। जबकि जमुई में एक बच्चा, मुंगेर में एक किशोर और लखीसराय, भागलपुर एवं खगड़िया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। वहीं गया में एक किसान और सीवान की लहेजी पंचायत के वार्ड 10 की पार्षद की भी ठनका गिरने से मौत हो गई हैं। 

आपको बता दें की अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के सभी जिलों में ठनका गिरने की संभावना बनी रहेगी। इसलिए खराब मौसम के दौरान आप सावधान रहें। वहीं पेड़-पौधें तथा बिजली के खंभे से दूरी बनाकर रहें। ताकि वज्रपात से कोई नुकसान ना हो।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के पूर्णिया, अररिया, सुपौल, भागलपुर, बांका, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, खगड़िया किशनगंज जिले में भारी बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment