बता दें की दानापुर से खुलने के बाद यह ट्रेन आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाड़ी,जोलारपेट्टई एवं बांगरपेट स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।
ट्रेन का टाइमटेबल?
ट्रेन नंबर 03241 : दानापुर-एसएमवी बेंगलुरु एसी स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से दोपहर तीन बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 1 बजे एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03242 : एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन 27 अगस्त तक हर रविवार को एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन से रात 11:25 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन दानापुर पहुंचेगी।
नोट : इस एसी स्पेशल ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी, 14 तृतीय श्रेणी और 2 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच लगाए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment