लुधियाना : पंजाब में 2 और 3 अगस्त को भारी बारिश के आसार

लुधियाना : पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में 2 और 3 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार मानसून के बीच दोबारा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ एक-दो स्थान पर वज्रपात के भी आसार हैं। 

बता दें की रविवार को पंजाब के फिरोजपुर, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर समेत कई जिलों में बारिश हुई। सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पंजाब में मानसून का असर लगातार देखा जा रहा है, आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां और बढ़ने का अनुमान हैं। इससे राज्य के किसानों को फायदा होगा और धान की रोपनी करने में आसानी होगी।

0 comments:

Post a Comment