खबर के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा इस रूट्स से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया हैं।
इंदौर, नागपुर, जयपुर से चलने वाली रद्द रहेंगी 14 ट्रेनें?
28 नवम्बर 2023 से 10 दिसम्बर 2023 तक 19344 छिंदबवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05 दिसम्बर 2023 को ट्रेन नंबर 12923 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
06 दिसम्बर, 2023 को ट्रेन नंबर 12924 नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27, 29 नवम्बर एवं 04, 06 दिसम्बर को 12720 हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 नवम्बर एवं 01, 06, 08 दिसम्बर को 12719 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 नवम्बर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक 19343 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 दिसम्बर 2023 की ट्रेन नंबर 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
08 दिसम्बर 2023 की ट्रेन नंबर 22176 जयपुर नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02 दिसम्बर की गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
05 दिसम्बर की ट्रेन नंबर 17019 हिसार हैदरराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 दिसम्बर की ट्रेन नंबर 22631 चेन्नई बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 दिसम्बर की ट्रेन नंबर 22632 बीकानेर चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
0 comments:
Post a Comment