पटना, बक्सर, भोजपुर समेत 17 जिलों में लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर समेत 17 जिलों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा। इसको लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार आज यानि की बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य में कई ग्रिड व पावर सब स्टेशन का उद्घाटन व शिलान्यास होगा। साथ ही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 4013 करोड़ रुपये की लागत से 35.1 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर काम शुरू किया जायेगा। 

बता दें की इसके अलावे 12.53 करोड़ रुपये की लागत से कौआकोल के पाली में पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास होगा। वहीं 33.96 करोड़ रुपयेकी लागत से फुलवारीशरीफ (पटना) के जगनपुरा में पावर सब स्टेशन निर्माण का उद्घाटन किया जायेगा।

वहीं, 33.96 करोड़ रुपये की लागत से फुलवारीशरीफ (पटना) के जगनपुरा, अगमकुआं (पटना), एकंगरसराय (नालंदा) के कोशियावां, सासाराम (रोहतास) के दहियार और हरनौत (नालंदा) के तेलमर में नवनिर्मित पावर सब स्टेशन निर्माण का उद्घाटन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment