बक्सर : बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को EPF का लाभ

बक्सर : बिहार में नौकरी करने वाले सभी नियोजित शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को EPF मिलने का रास्ता साफ हो गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया हैं। साथ ही साथ दस दिनों के अंदर इसे सुनिश्चित करने को कहा हैं। इससे नियोजित शिक्षकों को काफी फायदा होगा।

बता दें की बिहार में पढ़ाने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को भविष्य निधि का लाभ एक सितंबर 2020 की जगह पर उनके वास्तविक योगदान की तिथि से दिया जायेगा। इसको लेकर ईपीएफओ ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा हैं। 

हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस आदेश पर शिक्षा विभाग के संबंधित अफसरों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि सरकार के स्तर से नियोजित शिक्षकों के हित में सकारात्मक फैसले की उम्मीद की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment