राजकोट में सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें नई रेट

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट में सोना-चांदी महंगा हो गया हैं। पिछले कुछ दिनों के अंदर यहां सोने और चांदी की कीमतों में 2-2 हजार का इजाफा देखने को मिला हैं। 

खबर के अनुसार राजकोट में शादियों का सीजन शुरू होने वाला हैं। ऐसे में सोने-चांदी की खरीदारी में और भी तेजी आएगी। जानकारों की मानें तो नवंबर और दिसंबर महीने में शादियों के कई शुभ मुहूर्त हैं। जिससे सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ेगी। 

बता दें की इस बार सोने की कीमतें बढ़ने से लोग हल्के वजन के गहने पसंद कर रहे हैं। दूल्हे के लिए अंगूठी तथा दुल्हन के लिए गहनों की खूब खरीद की जा रही हैं। दूल्हा-दुल्हन के लिए सोने और चांदी की चीजें बिक्री होने से व्यापारियों में भी ख़ुशी हैं।

राजकोट में सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें नई रेट?

राजकोट में चांदी की कीमत आज 200 रुपये तक बढ़ गई है। जिससे चांदी का रेट 75,850 रुपये किलो हैं। जबकि 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत 63,650 रुपये पर पहुंच गई है। आप हॉलमार्क देखकर सोने की खरीद कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment