Buxar : बिहार में 7600 करोड़ के 4 बड़े प्रोजेक्ट पर रोक

Buxar : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 7600 करोड़ के 4 बड़े प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दिया हैं। जिससे इन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में और भी देरी हो सकती हैं।

खबर के अनुसार केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना-1 की उन सभी परियोजनाओं पर रोक लगाई हैं जो अब तक जमीन पर नहीं उतरी हैं और जमीन अधिग्रहण समेत निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया हैं।

बता दें की केंद्र ने बिहार सरकार के अधिकारियों को नियमों का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ कहा है की इन परियोजनाओं को चालू करने के लिए फिर से कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक एफेयर्स से मंजूरी लेनी होगी, तभी नई देनदारी तय होगी। 

इन परियोजनाओं पर लगी रोक : केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर इस्टर्न बायपास, पटना रिंग रोड (गंगा पार का हिस्सा), मानिकपुर- अरेराज, मुजफ्फरपुर-साहेबगंज समेत 7600 करोड़ से अधिक की 4 बड़ी एनएच परियोजनाएं पर रोक लगाई हैं।

0 comments:

Post a Comment