Buxar News: बिहार में शिक्षकों को रोज 6 कक्षा लेना अनिवार्य

Buxar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में शिक्षकों को रोज 6 कक्षा लेना अनिवार्य कर दिया गया हैं। ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों का वेतन रोक दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार विभाग के द्वारा सरकारी स्कूलों में कक्षा संचालित करने के लिए जल्द ही नया कैलेंडर तैयार किया जायेगा। इस नए कैलेंडर के तहत सभी शिक्षक कक्षाओं में बच्चों को पढ़ायेंगे। इसका पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा। 

वहीं, शिक्षकों ने प्रतिदिन कितने कक्षाएं ली, इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी। अगर कोई टीचर किसी दिन छह कक्षाएं नहीं लेता हैं तो उसे उस दिन के वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

बता दें की एक टीचर को एक क्लास कम-से-कम 45 मिनट का लेना होगा। वहीं रोज 6 कक्षा लेना अनिवार्य होगा। जल्द ही विभाग के द्वारा नया कैलेंडर जारी किया जायेगा और उसे जल्द से जल्द राज्य के सभी स्कूलों में लागू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment