अहमदाबाद : UGC NET के लिए 30 तक आवेदन

अहमदाबाद : अगर आपने CSIR UGC NET के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें। क्यों की 30 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर लें। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

खबर के अनुसार वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप (एलएस)/सहायक प्रोफेसर के लिए दिसंबर 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। आप फटाफट आवेदन को पूरा कर लें। 

आवेदन के लिए योग्यता : M.Sc, BS-MS/ BS-4 years/ BE/ B. Tech/B. Pharma/ MBBS आदि। 

आवेदन के लिए शुल्क : General Candidates के लिए आवेदन शुल्क 1100/- रुपया, General-EWS/ OBC-Non Creamy Layer Candidates के लिए 550/- रुपया,  SC/ST/ Third Gender Candidates के लिए 275/- रुपया और PWD Candidates के लिए कोई शुल्क नहीं।

आवेदन प्रक्रिया : आप वेबसाइट https://csirnet.ntaonline.in/frontend/web/site/login पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

एग्जाम की तिथि : 26 to 28-12-2023

0 comments:

Post a Comment