खबर के अनुसार राजकोट में 18 से 24 दिसंबर तक मलेरिया और डेंगू के एक-एक मामले सामने आये हैं, जबकि चिकनगुनिया के 3 मामले सामने आए हैं। इसतरह से राजकोट में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलो में तेजी देखने को मिल रही हैं।
बता दें की राजकोट शहर में इस साल चिकनगुनिया का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं राजकोट के कई इलाकों में इस साल डेंगू और मलेरिया के मामले में थोड़ी कमी आई हैं।
फिलहाल देश के अन्य राज्यों में फैल रहे कोरोना के नए वैरियंट ने राजकोट के लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं। हालांकि राजकोट में अभी तक कोरोना के नए वैरियंट से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की हैं।

0 comments:
Post a Comment