बिहार के बक्सर, रघुनाथपुर, डुमरांव और चौसा स्टेशन होंगे विकसित

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर जिले में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में बक्सर, रघुनाथपुर, डुमरांव और चौसा स्टेशन को विकसित किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बक्सर जिले के डुमरांव स्टेशन को विकसित करने के लिए कार्य शुरू हो गया है। जबकि रघुनाथपुर में शिलान्यास हो चुका है। वहीं, चौसा में भी काम शुरू करने की तैयारी चल रही हैं। जल्द से जल्द इन स्टेशनों को आधुनिक बनाया जायेगा। 

बता दें की बक्सर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए भी डीपीआर तैयार किया जा रहा है और इस स्टेशन का निर्माण भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा। इन सभी स्टेशनों पर रेलवे के द्वारा आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। 

वहीं, अगले वर्ष बक्सर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। जबकि चौसा रेलवे स्टेशन पर रोड ओवरब्रिज के संपर्क पथ का निर्माण भी पूरा कर लिया जायेगा। इससे यात्रियों को आने-जानें में सुविधा होगी।

0 comments:

Post a Comment