खबर के अनुसार मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की हुई बैठक में बिहार के पौने 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इन्हे बिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 के तहत राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा।
बता दें की नीतीश सरकार के इस फैसले से नियोजित शिक्षकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। हालांकि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी क दर्जा लेने के लिए इन्हे सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, इसके बाद ही राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त होगा।
दरअसल बिहार के नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए काफी लंबे समय से लगातार आंदोलन कर रहे थें। अब सरकार ने बिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली 2023 के तहत इन्हे राज्य कर्मी का दर्जा देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी हैं।

0 comments:
Post a Comment