खबर के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के सोहनीपट्टी स्थित सतीवाड़ा के पास चयनित स्थल पर 1.17 करोड़ रुपये की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जायेगा। इससे लोगों को शादी विवाह समेत अन्य आयोजनों को निपटाने में सहूलियत होगी।
बता दें की इस हॉल के निर्माण होने से बक्सर शहर के लोगों को काफी फायदा होगा। यहां के लोग शादी विवाह समेत अन्य आयोजनों के लिए इस भवन को सस्ते दाम पर बुकिंग करा सकते हैं। इससे लोगों को महंगे होटलों से भी छुटकारा मिलेगा।
वहीं, इस सम्राट अशोक भवन में सभी तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। इस भवन का निर्माण तीन से चार सौ लोगों को बैठने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा। यहां शौचालय, लाइट, पार्किंग समेत अन्य कई तरह की सुविधाएं मौजूद होगी।
0 comments:
Post a Comment