राजकोट की सभी अदालतें आज से नई बिल्डिंग में शुरू

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट की सभी अदालतें आज से नई बिल्डिंग में शुरू होने जा रही हैं। इसको लेकर नई बिल्डिंग में तैयारी चल रही हैं। जल्द ही सभी तरह के काम यहां सिफ्ट हो जाएंगे। 

खबर के अनुसार राजकोट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बकुल राजानी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब सोमवार से राजकोट शहर की 47 अदालतें नई इमारत में काम करेंगी। वहीं, अगले सप्ताह के दौरान सभी अदालती दस्तावेज, रिकॉर्ड और फर्नीचर यहां स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। 

बता दें की शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने राजकोट के जामनगर रोड पर घंटेश्वर में नए न्यायालय भवन का उद्घाटन किया हैं। यह भवन कार्य के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज यानि की सोमवार से यहां कार्य प्रारम्भ होगा। 

फिलहाल राजकोट के इस नई कोर्ट में पर्याप्त पुरानी टेबलें लगाई जाएंगी और नई टेबलें खरीदने का निर्णय लेकर 15 से 20 दिन में इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा। वहीं रविवार को वकीलों के लिए उपयुक्त बैठने की व्यवस्था बनाने के लिए 1800 वर्ग मीटर के नए भवन की आधारशिला भी रखी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment