खबर के अनुसार 23 मार्च को अहमदाबाद से पटना का विमान किराया 12 हजार के पार चला गया हैं। जबकि 23 मार्च के विमान किराए में भी तेजी आई हैं। टिकटों की लगातार हो रही बुकिंग से इस रुट पर विमान का किराया तेजी से बढ़ रहा हैं।
बता दें की अहमदाबाद से पटना के लिए इंडिगो एयरलाइन्स की सीधी फ्लाइट संचालित की जाती हैं। अगर आप होली के मौके पर घर जाना चाहते हैं तो आप इंडिगो एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।
होली पर अहमदाबाद से पटना का विमान किराया 10 हजार के पार?
अहमदाबाद से पटना का विमान किराया : ₹ 10,349 (समय 2 घंटा), तारीख 22 मार्च 2024
अहमदाबाद से पटना का विमान किराया : ₹ 12,580 (समय 2 घंटा), तारीख 23 मार्च 2024
टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट : यात्रीगण इंडिगो की वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जा कर टिकट बुक करें।
0 comments:
Post a Comment