अहमदाबाद में आज फिर मिले कोरोना के 9 मरीज

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में आज एकबार फिर से कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा, थलतेज, बोडकदेव, जोधपुर में 5 महिलाओं समेत 4 पुरुष कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कल अहमदाबाद शहर में कोरोना के 8 मामले सामने आये थें। इसतरह से शहर में कोरोना का लगातार प्रसार हो रहा हैं।

आपको बता दें की अहमदाबाद शहर में कोरोना के 59 एक्टिव मरीजों में से 57 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। जबकि दो कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वहीं, इस दौरान 7 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।

डॉक्टरों की मानें तो अहमदाबाद शहर में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और मास्क लगानी चाहिए। हालांकि यहां जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं उसमे से ज्यादातर मरीज तीन से चार दिन में ठीक हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment