बक्सर : बिहार में ये सड़कें अब 16 फीट होगी चौड़ी

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार गांवो को विकसित करने के लिए कई बड़े कदम उठाने जा रही हैं। इसमें सड़को की चौड़ाई बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार बिहार में जिन ग्रामीण सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ेगा उन सड़को को ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा चौड़ीकरण किया जायेगा। वहीं ग्रामीण इलाकों की वैसी सड़के जो प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली होगी, उन सड़को की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। 

बता दें की बिहार में जिन सड़कों की चौड़ाई अभी 12 फ़ीट हैं, उन सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाया जायेगा। ये सड़कें अब 16 फीट चौड़ी हो जाएंगी। उसका चौड़ीकरण खुद ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा किया जायेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। 

बता दें की ग्रामीण कार्य विभाग ने पहले चरण में राज्य की 308 सड़कों का चयन किया है। इन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जायेगा। साथ ही साथ सड़को की चौड़ाई बढ़ाकर 16 फ़ीट की जाएगी। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment