खबर के अनुसार भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस में ये कहा गया हैं की शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से सिर्फ चार वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी। दो वर्ष के स्पेशल बीएड पर रोक लगा दी गई हैं।
बता दें की एनसीटीई ने एनईपी-2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्सएजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में चार वर्षीय बीएड कार्यक्रम को मजूरी दी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब देशभर में चार साल के बीएड स्पेशल कोर्स को अनिवार्य किया गया हैं।
दरअसल स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें सुनने, बोलने दृष्टि बाधित, मानसिक विकलांगता आदि दिव्यांगों के लिए सिलेबस का संचालन किया जाता है। अब यह कोर्स चार साल का होगा।
0 comments:
Post a Comment