अहमदाबाद में आज शारीरिक जांच कराएं फ्री

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में आज रिक्शा चालकों के लिए सम्मान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होने वाला हैं। इस शिविर में उपस्थित होकर आप अपने शरीर की जांच करा सकते हैं और डॉक्टरों से राय भी ले सकते हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद रिक्शा चालक एकता यूनियन की ओर से आज यानि की रविवार 7 तारीख को सुबह 10 बजे रिक्शा चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर और रिक्शा चालकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

बात दें की नारायणा अस्पताल, रखियाल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान नारायणा अस्पताल द्वारा अहमदाबाद शहर में ईमानदारी दिखाने वाले और ईमानदारी से काम करने वाले लगभग 30 ईमानदार रिक्शा चालकों को सम्मानित किया जाएगा। 

वहीं, इस अवसर पर अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा लगभग 500 रिक्शा चालकों के शरीर की निःशुल्क जांच की जायेगी। इस दौरान रिक्शा चालकों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वो अपने शरीर को स्वास्थ्य रख सके।

0 comments:

Post a Comment