बक्सर : बिहार में मुर्गी पालन के लिए 50% सब्सिडी

बक्सर : बिहार में नए साल के मौके पर अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पोल्ट्री फार्मिंग के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत सरकार द्वारा 50% की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती हैं। 

खबर के अनुसार पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने के लिए सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत सभी जिलों के युवाओं को 50 फीसदी तक सब्सिडी देती है। इसके अलावा मुर्गी पालन के लिए नाबार्ड द्वारा कम दरों पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है।

बता दें की ग्रामीण क्षेत्र के किसानों एवं युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा ये योजना शुरू की गई हैं। साल 2023 में बहुत लोगों ने इस योजना का लाभ लेकर मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू किया हैं। इस साल भी इस योजना का लाभ मिलेगा। 

अगर आप इस योजना के तहत मुर्गी पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाये रखें और आवेदन को पूरा करें। आपको बता दें की पोल्ट्री फार्मिंग के बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती हैं। इसे आप बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment