खबर के अनुसार अगर आप गुजरात के इंजीनियरिंग-फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए आज यानि की 2 जनवरी से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई हैं जो 16 जनवरी तक चलेगी।
बता दें की बोर्ड द्वारा पहले गुजकैट परीक्षा की तारीख 2 अप्रैल को घोषित की गई थी, लेकिन इस दिन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा होने के कारण 31 मार्च को गुजकैट परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई हैं। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं।
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार वर्ष 2024 के लिए राज्य में डिग्री इंजीनियरिंग, डिग्री फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए साइंस ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-एबी छात्रों की गुजकैट परीक्षा 31 मार्च 2024 को आयोजित होगी। गुजकैट परीक्षा शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया हैं।

0 comments:
Post a Comment