अहमदाबाद में आज से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में आज से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू होने वाला हैं। इसको लेकर अहमदाबाद के रिवरफ्रंट पर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। आप इस महोत्सव में उपस्थित होकर पतंगबाजी का आनंद उठा सकते हैं।

खबर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रिवरफ्रंट वेस्ट रोड के वल्लभ सदन तीन सड़कों से रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस स्टेशन तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 7 तारीख को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा।

बता दें की अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव को लेकर अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर कई तरह की तैयारी की गई हैं। यहां आने वाले देश विदेश के पतंगबाजों के लिए कई तरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं। खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं। 

दरअसल अहमदाबाद में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में कई देशों के पतंगबाज उपस्थित होते हैं और इस पतंग महोत्सव में अपनी पतंगबाजी का कला दिखाते हैं। इस साल भी यहां कई देशों के पतंगबाज के आने की खबर हैं।

0 comments:

Post a Comment