खबर के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अजमेर और वलसाड से अजमेर के बीच विशेष किराया स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया हैं। इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आने-जानें में सुविधा होगी।
सूरत के रास्ते चलेगी मुंबई सेंट्रल-अजमेर स्पेशल ट्रेन?
1 .मुंबई सेंट्रल-अजमेर स्पेशल ट्रेन 13 और 15 जनवरी को शनिवार और सोमवार को 21.15 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 14 और 16 जनवरी को रविवार और मंगलवार को 18.20 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
2 .वलसाड-अजमेर स्पेशल ट्रेन रविवार 14 जनवरी को 22.15 बजे वलसाड से रवाना होगी और अगले दिन 14.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में अजमेर-वलसाड स्पेशल सोमवार 15 जनवरी को 18.20 बजे अजमेर से रवाना होकर अगले दिन 08.35 बजे वलसाड पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment