लुधियाना : Stenographer समेत कई पदों पर भर्ती

लुधियाना : Stenographer समेत कई पदों पर भर्ती होने वाली हैं। ये भर्ती National Institute of Pharmaceutical Education & Research (NIPER) द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पदों का विवरण : National Institute of Pharmaceutical Education & Research (NIPER) ने Assistant Engineer (Electrical), Technical Supervisor / Scientist, Stenographer के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीटेक, बीई, स्नातक, एमएससी आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन प्रक्रिया : आप National Institute of Pharmaceutical Education & Research (NIPER) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://niper.gov.in/2023_adv_11.pdf

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : 44900-142400/- Per Month

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 8 जनवरी 2024

0 comments:

Post a Comment