बक्सर : 5 लाख किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन

बक्सर : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार राज्य के किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन देने वाली हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में जानकरी देते हुए कहा है की बिहार में 5 लाख किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। इसके लिए कंपनियों के द्वारा कनेक्शन देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।

बता दें की बिहार के सभी जिलों में खेती करने वाले किसानों को नि:शुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए कुषि विभाग व ऊर्जा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत और प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके तहत फ्री में बिजली कनेक्शन दी जा रही हैं। 

वहीं, राज्य के किसानों को सरकार के द्वारा खेती करने के लिए सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराया जा रहा हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा हैं की राज्य के किसानों के लिए अतिरिक्त निधि देते हुए मात्र 70 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही बिल दिया जाता है। 

0 comments:

Post a Comment