बक्सर : बिहार में 86 हजार शिक्षकों के लिए 26 तक आवेदन

बक्सर : बिहार में 86 हजार शिक्षकों के लिए 26 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।

पद का नाम : पदों की संख्या। 

Primary School Teacher (Class 1-5) : कुल 28026 पद।

Middle School Teacher (Class 6-8) : कुल 19057 पद।

TGT Teacher (Class 9-10) : कुल 16970 पद।

TGT Teacher (Class 9-10 (Special)) : कुल 65 पद।

School Teacher (Class 11-12) : कुल 22417 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक, पीजी, बीएड, डिप्लोमा आदि निर्धारित किया गया हैं। पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आयु सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित किय गया हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन शुल्क : General Candidates के लिए आवेदन शुल्क 750/- रुपया, जबकि अन्य वर्ग के लिए 200 रुपया निर्धारित हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.bpsc.bih.nic.in/

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 फरवरी 2024

0 comments:

Post a Comment