वडोदरा में कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: वडोदरा में कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Gujarat Alkalies and Chemicals Limited (GACL) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

इन पदों पर होगी भर्ती। 

Apprentice Attendant Operator Chemical Plant (AOCP)

Apprentice Fitter,  Electrician

Apprentice Maintenance Mechanic Chemical Plant (MMCP)

Apprentice Instrument Mechanic Chemical Plant (IMCP)

Apprentice Laboratory Assistant Chemical Plant (LACP)

Apprentice Computer Operator and Programming Assistant (COPA)

Apprentice Graduate Engineer

Apprentice Accountant, Junior Data Associate

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के द्वारा होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Gujarat Alkalies and Chemicals Limited (GACL) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://gaclportal.gacl.co.in/menuas/hrportal/index.jsp#

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी 2024

0 comments:

Post a Comment