अहमदाबाद से गांधीनगर तक साबरमती रिवरफ्रंट

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद से गांधीनगर तक रिवरफ्रंट का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर निगम के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

खबर के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद से लेकर गांधीनगर तक साबरमती रिवरफ्रंट फेज-3 को 1,000 करोड़ की लागत से एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा विकसित किया जाएगा। यह रिवरफ्रंट इंदिरा ब्रिज से लेकर नर्मदा मुख्य नहर तक विकसित होगा। 

बता दें की यह नया साबरमती रिवरफ्रंट 4.5 किमी का होगा, जिसमे 1.5 किमी वन क्षेत्र बनेगा जिसमें बड़े पैमाने पर पौधे लगाए जाएंगे। वहीं, रिवरफ्रंट फेज-III में लोअर प्रोमेनेड क्षेत्र में 10 फूड प्लाजा का निर्माण किया जाएगा, जिससे फूड प्लाजा में बैठकर लोग साबरमती नदी का नजारा ले सकते हैं। 

दरअसल इस रिवरफ्रंट का निर्माण 1,000 करोड़ रुपये की लागत से दुबई की शोभा रियलिटी कंपनी द्वारा किया जाएगा। रिवरफ्रंट फेज-3 शुरू होने से रिवरफ्रंट अब 38.5 किमी तक हो जाएगा। जिससे की लोग यहां खूब एन्जॉय कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment