गांधीनगर, अहमदाबाद समेत इन 17 जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में दो दिन बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने गांधीनगर, अहमदाबाद समेत 17 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार आज यानि की 1 मार्च को उत्तरी गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं। जबकि सौराष्ट्र-कच्छ के द्वारका, जामनगर, मोरबी, गिरसोमनाथ और कच्छ में भी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। 

वहीं, 2 मार्च को गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, भावनगर, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद,  मेहसाणा, अमरेली, गिरसोमनाथ और कच्छ इलाकों के इलाकों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम विझोव के कारण गुजरात के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। अगले दो दिनों के दौरान पूरे राज्य में तेज गति से हवा चलने की संभावना भी दिखाई दे रही हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी।

0 comments:

Post a Comment