अहमदाबाद: 28 तक चलेगी भावनगर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: भावनगर से बांद्रा के बीच चलने वाली भावनगर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब 28 मार्च तक चलाई जाएगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन को विस्तार करने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी की गई हैं।

28 तक चलेगी भावनगर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09208 : भावनगर-बांद्रा टुमनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 मार्च 2024 तक हर गुरुवार को 14.50 बजे भावनगर टुमनस से खुलेगी और अपने अभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टुमनस पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09207 : बांद्रा टुमनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 मार्च 2024 तक हर शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे बांद्रा टुमनस से रवाना होगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 23.45 बजे भावनगर टुमनस पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : आपको बता दें की यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर पारा, सोनगढ़, ढोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित की जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment