डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो प्रेम संबंधों को लेकर 21 फरवरी के दिन मिला जुला रहने वाले हैं। चन्द्रमा के प्रभाव से कुछ राशियों को इस दिन सच्चा प्यार मिल सकता हैं तथा कुछ राशियों के जीवन में लव पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं। आज इसी संदर्भ में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे की प्रेम संबंधों के लिए 21 फरवरी का दिन किन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
मेष, सिंह और धनु राशि, प्रेम संबंधों के लेकर 21 फरवरी का दिन अच्छा रहेगा तथा रिश्तों में तालमेल भी बनी रहेगी। इस दिन आप अपने लव पार्टनर के साथ आनंद के पल बिताएंगे। लेकिन शादीशुदा लोगों के जीवन में बेकार का वाद विवाद हो सकता हैं। प्रेमी प्रेमिका इस दिन एक दूसरे को गिफ्ट दे सकते हैं और अपने लव लाइफ को सेलिब्रेट कर सकते हैं। पार्टनर के साथ यह दिन अच्छा बीतेगा और आपकी मीठी वाणी से आपका पार्टनर खुश रहेगा। 21 फरवरी के दिन पीला रंग आपके लिए लकी साबित होगा।
वृष, कन्या और मकर राशि, पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण चन्द्रमा का प्रभाव इनके लिए शुभ नहीं हैं। जिसके कारण 21 फरवरी के दिन लव पार्टनर से मन मुटाव हो सकता हैं और उनकी कोई बात आपको बुरा लग सकती हैं। जिसके कारण इस दिन आपके प्रेम संबंधों में खटास बनी रहेगी। इस दिन आप गुस्सा में कोई गलत निर्णय ना लें तथा अपने पार्टनर को मनाने की कोशिश करेंगे। नए प्रेमी प्रेमिका के लिए दोपहर बाद का समय शुभ रहेगा। ये लोग एक दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं। आपके लिए हरा रंग शुभ रहेगा।
मिथुन, तुला और कुंभ राशि, वायु तत्व की राशि होने के कारण चन्द्रमा का प्रभाव आपके अनुकूल रहेगा। जिससे आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे। इतना हीं नहीं 21 फरवरी का दिन मौज़ मस्ती से भरा हुआ रहेगा तथा लव पार्टनर के साथ अच्छा तालुकात रहेगा। इस दिन आप रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं। आपका पार्टनर हर मोड़ पर आपका साथ देगा। जिससे जीवन में खुशियां बनी रहेगी। इस दिन आपको किसी भी तरह के मतभेद से बचना चाहिए। आपके लिए सफेद और लाल रंग लकी रहेगा।
कर्क, वृश्चिक और मीन राशि, जल तत्व की राशि होने के कारण 21 फरवरी का दिन इनके लिए शुभ रहेगा तथा इनके प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। इस दिन आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं और अपने भविष्य को लेकर दुआ कर सकते हैं। इस दिन आपका लव पार्टनर आपके हर छोटी छोटी बातों का ख्याल रखेगा। जिससे आपके बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा तथा आपके प्रेम संबंधों में एक नयापन देखने को मिलेगा। इस दिन आपके लिए पीला और हरा रंग शुभ साबित होगा।
0 comments:
Post a Comment