ब्लैक फंगस की चपेट में आया बिहार, 100 से ज्यादा लोग संक्रमित

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस की दस्तक बिहारवासियों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा हैं। क्यों की बिहार में ब्लैक फंगस के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं तथा बिहार ब्लैक फंगस की चपेट में आता जा रहा हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के सरकारी अस्पतालों में बुधवार को 34 मरीज ब्लैक फंगस की जांच औऱ इलाज कराने पहुंचे थे। इसमें से 16 को पटना एम्स औऱ आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया हैं। इतना ही नहीं पटना एम्स में ब्लैक फंगस के 24 मरीज पहुंचे। जिसमे सात मरीजों को भर्ती कराया गया।

वहीं पटना एम्स में 15 मरीजों को दवा दिया गया औऱ जांच कराने को कहा गया है। इस तरह से बिहार में अबतक 100 से ज्यादा लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए हैं। साथ ही साथ बिहार के विभिन्न जिलों में ब्लैक फंगस के मरीज मिल रहे हैं।

ब्लैक फंगस के मामले में हो रही वृद्धि से बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं। वहीं इस बीमारी से निपटने के लिए पटना एम्स औऱ आईजीआईएमएस में विशेष वार्ड बनाये गए हैं।

0 comments:

Post a Comment