खबर के अनुसार बिहार में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए जाएंगे और उसके बाद महिला शिक्षिका व दिव्यांग शिक्षकों का अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर होगा। वहीं पुरुष शिक्षकों का म्युच्यूअल ट्रांसफर किया जायेगा।
बता दें की नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर विभाग ने एक सॉफ्टवेयर बनाया हैं। सॉफ्टवेयर के ट्रायल का काम भी पूरा हो चुका है। बहुत जल्द इन नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता हैं। इस सन्दर्भ में विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार साल 2020 में शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली लागू की थी। साथ ही साथ इस नियामवली में नियोजित शिक्षकों को ट्रांसफर देने की बात की गयी थी। विभाग ने इसको लेकर गाइडलाईन भी बनाया हैं। लेकिन फिर भी नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर में देरी हो रही हैं।
0 comments:
Post a Comment