खबर के मुताबिक बिहार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनाए चलाई जा रही हैं। बिहारवासी इस योजना का लाभ उठाकर अपने आर्थिक स्थिति को पहले से मजबूत बना सकते हैं।
बता दें की कृषि मंत्री ने उद्यान निदेशालय के अधिकारियों को ऑनलाइन पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अब आपको किसी भी प्रकार के पौधे की जरुरत हैं तो आप कृषि विभाग की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन ऑर्डर करें।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कृषि मंत्री ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि सरकारी नर्सरी को बेहतर बनाएं और गुणवत्तापूर्ण पौधे तैयार करें। साथ ही साथ लोगों को ऑनलाइन के द्वारा पौधे पहुंचाए ताकि बिहार में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जा सके।

0 comments:
Post a Comment