ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहारवासी अब घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा अपने जमीन का पुराना कागज निकाल सकते हैं। साथ ही साथ अपने जमीन से जुड़े कई तरह के कार्य ऑनलाइन के द्वारा कर सकते हैं। जमीन का लगान भी घर बैठे जमा कर सकते हैं।
बिहार में जमीन का पुराना कागज निकालना आसान, ये है पूरी प्रक्रिया।
1 .सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.bhumijankari.gov.in/ पर जाना होगा।
2 .अब आपको होम पेज पर VIEW REGISTERED DOCUMENTS का विकल्प दिखेगा। आप इस विकल्प पर क्लिक करें।
3 .अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा। जिस फॉर्म में आपको अपना नाम, मौजा, अंचल, सर्किल सहित कई जानकारी सही-सही भरनी होगी।
4 .अब आपको 3 विकल्प दिखेंगे Online Registration (2016 To Till Date), Post Computerisation (2006 To 2015) और Pre Computerisation (Before 2005)।
5 .इस विकल्प में से आपको एक विकल्प को सलेक्ट करना होगा।
6 .सलेक्ट करने के बाद आपको सर्च का बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से आपके सामने सारी डीटेल्स आ जाएंगी। जिसे आप डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट निकाल लें।

0 comments:
Post a Comment