ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पुरे बिहार में शनिवार को 4375 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 103 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से अपनी जान गवा दिए हैं। वहीं 8 हजार 676 लोगों ने कोरोना को मात देने भी सफलता हासिल की हैं।
बिहार में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, जानें अपने जिले का हाल?
पटना में 725,
मुजफ्फरपुर में 404,
समस्तीपुर में 216,
बेगूसराय में 197,
गया में 190,
गोपालगंज में 145,
कटिहार में 185,
पूर्णिया में 155,
पश्चिमी चंपारण में 133,
सुपौल में 132,
सीवान में 131,
पूर्वी चंपारण में 122,
मधुबनी में 119,
वैशाली में 117,
अररिया में 116,
मुंगेर में 114,
नालंदा में 100,

0 comments:
Post a Comment