ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पांच दिनों के अंदर जिले में तीन बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसे जिले में हड़कंप मच गया हैं तथा इससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई हैं। साथ ही साथ विभाग को तीसरी लहर का डर सताने लगा हैं।
बता दें की जिले में बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद अधिकारीयों और मंत्रियों तक ये बात पहुंच गई। शुक्रवार को लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के साथ सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही यहां बच्चों को कोरोना संक्रमित होने की खबर आई, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आठ बेड वाले शिशु आइसोलेशन वार्ड के अलावा पोषण पुनर्वास केंद्र बनाने का निर्णय लिया है, ताकि कोरोना के इस संक्रमण से निपटा जा सके।
0 comments:
Post a Comment