बिहार में पांच स्टेट हाइवे बनकर हुआ तैयार।
1 .एसएच-58 उदाकिशनगंज से भटगामा सड़क करीब 29.48 किमी बन रही थी। इस एसएच-58 की लगात करीब 234 करोड़ रुपये हैं।
2 .एसएच-102 बिहियां-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा सड़क करीब 55 किमी की लंबाई तक बन रहा था। इसकी लगात करीब 504 करोड़ हैं।
3 .एसएच-82 कादिरगंज-खैरा सड़क का निर्माण करीब 75 किमी लंबाई में 523 करोड़ की लागत हो रहा था। ये लगभग बन कर तैयार हैं।
4 .एसएच-85 अकबरनगर से अमरपुर तक करीब 29.30 किमी की लंबाई में करीब 211.44 करोड़ की लागत से सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
5 .एसएच-84 घोघा से पंजवारा तक करीब 43.35 किमी की लंबाई में करीब 258.41 करोड़ रुपये की लागत से 2018 से चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार अगले महीने इन सभी स्टेट हाइवे का उद्घाटक करेंगे। क्यों की ये स्टेट हाइवे करीब-करीब बनकर तैयार हो गया हैं।
0 comments:
Post a Comment