दूसरी पत्नी को प्रॉपर्टी में कितना अधिकार हैं।
1 .बिहार में अगर पति की पहली पत्नी का निधन या तलाक हो गया हो तो दूसरी पत्नी का पति की संपत्ति में पूरा अधिकार होता हैं।
2 .आपको बता दें की अगर दूसरी शादी कानूनी नहीं है तो न तो दूसरी पत्नी और न ही उसके बच्चों को पति की पैतृक संपत्ति में कानूनी हक मिलेगा।
3 .कानून के मुताबिक बच्चों का भी पिता के हिस्से में पहली पत्नी से हुए बच्चों की तरह समान अधिकार मिलता हैं। इसे कोई वंचित नहीं कर सकता हैं।
4 .दूसरी पत्नी को अपने पति की पैतृक संपत्ति में दावा करने का हक़ हैं। लेकिन खुद की कमाई से खरीदी गयी संपत्ति में नहीं।
5 .अगर पति का निधन हो जाता हैं तो दूसरी पत्नी उनके हिस्से में अपना दावा कर सकती हैं। उन्हें कानून हक़ प्राप्त हैं।
0 comments:
Post a Comment