बिहार में ओवरलोडेड गाड़ियों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कारवाई

न्यूज डेस्क: बिहार के रोड पर ओवरलोडेड गाड़ियों की अब खैर नहीं होगी। क्यों की बिहार परिवहन विभाग अब ऐसे गाड़ियों पर सख्त कारवाई की प्लानिंग कर रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में ओवरलोडेड गाड़ियों की अब ऑनस्पॉट जांच की जाएगी।

खबर के अनुसार बिहार परिवहन विभाग ने कहा है की राज्य में ओवरलोडिंग गाड़ियों को पकड़ने के लिए अभियान तेजी से चलाया जायेगा और ऐसे गाड़ियों और उनके मालिकों पर सख्त कारवाई की जाएगी। साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा। 

बता दें की एनएच व एसएच पर गाड़ियों को पकड़ने के लिए पोर्टेबल वे पैड मशीनें लगाई जाएगी। ये मशीने चलती गाड़ियों के वजन की जांच करेगी। जिन गाड़ियों में वजन ज्यादा होगा तो लाल बत्ती जलना शुरू हो जाएगी। विभाग  अगले माह तक 20 पोर्टेबल वे पैड की खरीद करेगा। 

बिहार परिवहन विभाग ने सख्त आदेश दिए हैं की राज्य में ओवरलोडिंग गाड़ियां नहीं चलेगी। ऐसे गाड़ियों को जब्त भी किया जायेगा। साथ ही साथ भारी जुर्माना लगाया जायेगा। इसको लेकर विभाग ने अपने अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment