बिहार में शराब पीने वालों पर होगी कारवाई, टॉल फ्री नंबर जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में शराब पीने तथा शराब का धंधा करने वाले लोगों पर सख्त कारवाई की जाएगी। इसको लेकर बिहार सरकार ने सभी जिले के अधिकारियों को आदेश दिए हैं। बिहार को नशा मुक्त करने के लिए एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में शहर से लेकर गांव तक अगर कोई व्यक्ति शराब का कारोबार करता हैं तो आप इस टॉल फ्री नंबर 15545 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। आपका नाम और पहचान को गुप्त रखा जायेगा और शराबमाफियों पर सख्त कारवाई होगी।

बता दें की इस टॉल फ्री नंबर का प्रचार ब्लॉक स्तर के बाल विकास परियोजना ऑफिस के जरिए गांव-गांव किया जायेगा। साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी बनाया जायेगा। आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक इसके प्रचार किए जाएंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार को नशा मुक्त करने के लिए सरकार ने सभी शराब माफियों पर सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ उनकी संपत्ति जप्त करने को भी कहा हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा सख्त कानून भी बनाये गए हैं। 

0 comments:

Post a Comment