बिहार के इन जिलों में लगेगी फैक्ट्री, सरकार ने तैयार की योजना

न्यूज डेस्क: बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई जिलों में फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार योजना तैयार कर रही हैं। इसकी जानकारी खुद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दी हैं। 

उन्होंने कहा है की बिहार सरकार इथेलॉन पॉलिसी के बाद टेक्सटाईल और लेदर पॉलिसी बनाने जा रही है। बिहार के किशनगंज में लेदर प्रोसेसिंग हब बनाने की योजना पर काम किया जा रहा हैं। वहीं राज्य में 5 मिनी फूड पार्क भी बनाने की बात चल रही हैं।

बता दें की बिहार में अबतक 6199 करोड के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है। वहीं मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 400 करोड़ के मेगा फूड पार्क के बाद अब 5 मिनी फूड पार्क बनने की भी तैयारी हैं। बहुत जल्द जगह और जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।

बिहार के बेगूसराय,  मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना सहित कई जिलों में फैक्ट्री लगाने की योजना पर काम चल रहा हैं। बहुत जल्द इन जिलों में फैक्ट्री लगाई जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा तथा उनके जीवन की परेशानियां भी दूर होगी।

0 comments:

Post a Comment