वहीं बिहार के कई जिले कोरोना मुक्त भी हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 24 घंटे के अंदर 1 लाख 113 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। जिसमे 762 नए लोग संक्रमित मिले।
बता दें की बिहार के जहानाबाद और शेखपुरा में एक भी नए कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं। वहीं राज्य के 11 जिलों में 10 से भी कम नए कोरोना मरीज मिले हैं। ये बिहार के लिए अच्छा संकेत हैं। यहां कोरोना संक्रमण ख़त्म होने के कगार पर पहुंच गया हैं।
बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जानें जिलेवार आंकड़े।
गोपालगंज में 69,
पटना में 66,
पूर्णिया में 55,
सुपौल में 49,
बेगूसराय में 39,
अररिया में 38,
भागलपुर में 24,
पूर्वी चंपारण में 21,
दरभंगा में 19,
गया में 15,
कटिहार में 15,
खगड़िया में 14,
किशनगंज में 13,
लखीसराय में 18,
मधेपुरा में 18,
मधुबनी में 22,
मुंगेर में 28,
मुजफ्फरपुर में 22,
नालन्दा में 12,
सहरसा में 26,
समस्तीपुर में 18,
सारण में 18,
सीतामढ़ी में 14,
सीवान में 23,
वैशाली में 14,
पश्चिमी चंपारण में 17,
भोजपुर में 6,
बक्सर में 4,
जमुई के 3,
कैमूर में 8,
शिवहर में 4,
औरंगाबाद में 3,
बांका में 2,
रोहतास में 2,
अरवल में 1,
0 comments:
Post a Comment