राजस्थान में जमीन का केवाला क्या होता हैं, जानिए?
1 .आपको बता दें की राजस्थान में जमीन का केवाला जमीन का ये दस्तावेज होता हैं जो जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद मिलता हैं।
2 .जब आप कोई जमीन खरीदते हैं तो आप सबसे पहले उस जमीन का रजिस्ट्री करवाते हैं और रजिस्ट्री करने के पश्चात आपको रजिस्ट्री कार्यालय से जो कागज मिलता हैं उसे केवाला कहा जाता हैं।
3 .राजस्थान में जमीन रजिस्ट्री के बाद जब केवाला का कागज मिल जाता हैं तो उसके बाद जमीन की दाखिल खारिज होती हैं।
4 .आपको बता दें की अगर आप जमीन की दाखिल खारिज भी करवा लेते हैं तब आपका जमीन का खरीदारी पूर्ण माना जाता है।
5 .जमीन के केवाला पर उस व्यक्ति का नाम लिखा रहता हैं जो व्यक्ति उस जमीन का वर्तमान मालिक हैं, जिसके नाम से जमीन की रजिस्ट्री हैं।
0 comments:
Post a Comment