राजस्थान में तीन गुना रफ्तार से बढ़ा ब्लैक फंगस, सरकार अलर्ट

न्यूज डेस्क:  राजस्थान में ब्लैक फंगस का कहर जारी हैं। इससे राजधानी जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां के काफी मात्रा में लोग ब्लैक फंगस से अपनी जान गवा चुके हैं तो वहीं कई लोगों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीज अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। राजस्थान में ब्लैक फंगस के पिछले 8 दिनों में 1600 मरीज बढ़े हैं। जिससे राजस्थान सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं तथा सरकार इसे रोकने के लिए कई बड़े फैसले ले रही हैं।

बता दें की राजधानी जयपुर में अब तक ब्लैक फंगस से संक्रमण के 1054 मामले सामने आए हैं। जो एक चिंता का विषय हैं। हालांकि इस ब्लैक फंगस के निपटने के लिए सरकार अलर्ट हैं। तथा इसके लिए कई बड़े इंतजाम भी किया जा रहा हैं। 

राजधानी जयपुर में ब्लैक फंगस से अबतक 44 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं यहां के अस्पतालों में करीब 535 लोगों की सर्जरी की गई हैं। सबसे बड़ी बात यह है की जयपुर में करीब 752 लोग ऐसे हैं जो कोरोना से रिकवर होने के बाद ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए हैं। 

0 comments:

Post a Comment