गोपालगंज, मधेपुरा, पटना, कटिहार में मिले कोरोना के नए मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि शनिवार व रविवार के बीच 152300 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बिहार के गोपालगंज में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि मधेपुरा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पटना, कटिहार से एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं।

वहीं आपको बता दें की बीते 24 घंटे में पहले से संक्रमित रहे चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। ये राज्य के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा हैं। जबकि बिहार के गोपालगंज, मधेपुरा, पटना, कटिहार में कोरोना के नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं।

कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार रात नौ बजे तक बिहार में रविवार को 179926 लोगों को कोविड के टीके दिए गए हैं। जानकारों की मानें तो बिहार में कोरोना ख़त्म होने के कगार पर हैं। लेकिन लोगों को त्योहारों के सीजन में सावधानी बरतनी होगी।

0 comments:

Post a Comment