खबर के अनुसार बिहार के बेगूसराय, भोजपुर और दरभंगा में कोरोना के नए मामले सामने आये हैं। इसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने की हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर बेगूसराय में एक, भोजपुर में एक और दरभंगा में एक नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
वहीं पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में एक लाख 12 हजार 942 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी। आपको बता दें की बिहार में अब सिर्फ 56 कोरोना के एक्टिव केस रह गये हैं। जबकि बिहार का रिकवरी रेट भी 98.66 प्रतिशत तक पहुंच गया हैं।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार बिहार में काफी कम हुई हैं। लेकिन त्योहारों के सीजन में कोरोना फैलने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं तथा लोगों से सावधान रहने तथा मास्क लगाने की अपील कर रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment