हाईटेक बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल, मिलेगी ये सुविधाएं

न्यूज डेस्क: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा एयरपोर्ट की अपार सफलता के बाद इस एयरपोर्ट को हाईटेक और आधुनिक बनाने की तैयारी चल रही हैं। बहुत जल्द इसके टर्मिनल का विस्तार किया जायेगा।

खबर के अनुसार नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर 78 एकड़ जमीन की मांग की गयी है, जबकि वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट 22 एकड़ में बना है। इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं की सरकार दरभंगा एयरपोर्ट को और भी बड़ा और आधुनिक बनाना चाहती हैं।

बता दें की 78 एकड़ जमीन मिलने के बाद यहां विमानों को खड़ा करने के लिए कम- से- कम पांच पार्किंग वे का निर्माण किया जायेगा। साथ ही साथ वाहनों की पार्किंग के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी और यात्रियों के लिए चौगुने आकार का टर्मिनल बनाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में दरभंगा एयरपोर्ट पर कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरु से फ्लाइट आती हैं। लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जा रहा हैं। इसलिए सरकार यहां 30 लाख सालाना यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल बनाना चाहती हैं।

0 comments:

Post a Comment